कारगिल विजय दिवस : भाजयुमो फरीदाबाद द्वारा तिरंगा यात्रा का आयोजन

आज कारगिल विजय दिवस (शौर्य दिवस) के अवसर पर भाजयुमो फरीदाबाद द्वारा “तिरंगा यात्रा” का आयोजन K.D. Sr. Sec School Dabua colony में किया गया,

जिसमें सैकड़ों युवाओं ने भाग लेकर भारतीय सेना के पराक्रम,साहस और वीरता को सलाम किया।इस कार्यक्रम में k.D स्कूल के छात्रों ने भी भाग लिया,छात्रों के मन में देश भक्ति का भाव देखते ही बनता था,इस अवसर पर मुख्य रूप से भाजपा जिला महामंत्री श्री R.N. Singh ji रहे,महामंत्री R.N Singh जी ने सभी को शौर्य दिवस का महत्व बताया।इस अवसर पर जिला Bjym अध्यक्ष पंकज सिंगला जी के साथ युवा मोर्चा के जिले की टीम,पार्षद kavinder Chaudhary जी और सभी मंडल अध्यक्ष उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता आदेश यादव अध्यक्ष युवा मोर्चा नंगला मंडल द्वारा की गई।

Load More Related Articles
Load More By National Observer Team
Load More In Other States
Comments are closed.

Check Also

अब नहीं रहे सीताराम येचुरी। दिल्ली AIIMS में ली अंतिम सांसे

CPI(M) के महासचिव सीताराम येचुरी अब नहीं रहे उनका निधन हो गया है. दिल्ली AIIMS के ICU में …