
शुत्रो के हवाले से ये खबर आ रही है की LJP के पांच सांसद पार्टी छोड़ के जा रहे है. अब चिराग पासवान पार्टी में अकेले रह गए है. पहले चार सांसदों की खबर आर्य थी लेकिन बाद में चिराग के चाचा पशुपति पारस के अगुआई में ये टूट हुई है. अब उसके भाई प्रिंस ने भी साथ छोड़ दिया है.पटना : लोकजनशक्ति पार्टी के पांच सांसदों ने पार्टी प्रमुख और सांसद चिराग पासवान के नेतृत्व से अलग होने का फैसला किया है. यह LJP के लिए बहुत बड़ा झटका है. शुत्रो के हवाले से पशुपति कुमार पारस लोकजनशक्ति पार्टी के संसदीय दाल के नेता चुन लिए गए हैं. इसकी सूचना लोकसभा स्पीकर ओम बिरला पत्र लिखकर दे दिया गया है.यह टूट पशुपति पारस के अगुआई में हुई है
यह फैसला तब लिया गया है जब केंद्र में केंद्रीय मंडल का विस्तार होना है. पार्टी के पांच सांसदों ने पार्टी से अलग होने का फैसला लिया है उनमें चिराग के चाचा पशुपति पारस, प्रिंस , महमूद अली कैंसर, वीणा देवी और चन्दन सिंह शामिल हैं.।