झुर्रियों वाली स्किन भी करेगी ग्लो बनायें केले का फेस पैक

झुर्रियों वाली स्किन भी करेगी ग्लो बनायें केले का फेस पैक

केला खाने से सेहत को कितने फायदे मिलते हैं ये तो हम सबको पता है लेकिन क्या आपको पता है कि ये आपकी स्किन में चार चांद लगा सकता है. केले में कैरोटीन, विटामिन ई, बी1, बी और सी से भरपूर होते हैं. इसके अलावा ये पोटेशियम से भी भरपूर होते हैं जो स्किन पर नेचुरल ग्लो लाने का काम करता है.अगर आप स्किन की झुर्रियां और पिंपल्स से परेशान रहते हैं तो केले का ये फेस पैक आपको जरूर ट्राई करना चाहिए. इससे न सिर्फ झुर्रियां कम होती है बल्कि ये स्किन में होनेवाली और भी प्रॉब्लम्स को कम करने में सहायक साबित होता है. आइए जानते हैं कैसे बनाएं केले से फेस पैक.

केले के साथ मिलाएं दही और शहद
केले में एंटी एजिंग गुण होते हैं जो स्किन से झुर्रियों को कम करने में असरदार साबित होते हैं. इस फेस पैक को तैयार करने के लिए आप दही का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे स्किन टाइट होगी और दाग धब्बों के निशान भी हल्के होंगे. साथ ही ये स्किन से डेड सेल्स हटाकर इसे अंदर से ग्लोइंग बनाने में भी मदद करेगा. शहद के इस्तेमाल से स्किन से सेल्स रिपेयर होंगे और फाइन लाइंस के निशान भी कम होंगे. इस फेस पैक को बनाने के लिए पहले केले को अच्छे से मैश कर लें. इसके बाद इसमें 1 चम्मच शहद, दही और संतरे का रस मिला लें. अब इस पेस पैक को चेहरे पर लगाकर करीब 10 मिनट के लिए छोड़ दें. नेचुरल ग्लोइंग स्किन पाने के लिए हफ्ते में दो बार ये फेस पैक जरूर लगाएं.

केला और गुलाबजल
केला और गुलाबजल को मिलाकर आप नेचुरल तरीके से ब्राइटनिंग फेस पैक तैयार कर सकते हैं. जहां एक तरफ केले में मौजूद विटामिन ई और पोटेशियम स्किन से झुर्रियां कम करता है वहीं दूसरी तरफ गुलाब जल स्किन को नेचुरल तरीके से ग्लोइंग बनाए रखने में मदद करता है. गुलाब जल से स्किन फ्रेश फील करती है. इस फेस पैक को तैयार करने के लिए एक पके हुए केले को अच्छे से मैश कर लें इसके बाद इसमें कच्चा दूध, गुलाब जल और चुटकी भर हल्दी मिला लें. अब इस तैयार पेस्ट को चेहरे पर लगाकर करीब 10 मिनट के लिए छोड़ दें. इसके बाद चेहरे को ठंडो पानी से धोकर लाइट मॉइस्चराइजर लगा लें. हफ्ते में 2-3 बार इस फेस पैक को जरूर लगाएं.

Load More Related Articles
Load More By National Observer Team
Load More In Food
Comments are closed.

Check Also

Skin Care Tips: ये आहार रखेंगे आपकी त्वचा को युवा, गर्मी में भी रहेगी सेहत ठीक

Skin Care Tips: हर व्यक्ति जवान दिखना चाहता है। इसके लिए लोग कई तरह के ट्रीटमेंट भी लेते ह…