Shaque The Doubt : Zeenat Aman पर बायोपिक बनेगी, जानिए कौन सी अभिनेत्री ने पाया यह सुंदर किरदार

Shaque The Doubt : Zeenat Aman पर बायोपिक बनेगी, जानिए कौन सी अभिनेत्री ने पाया यह सुंदर किरदार

बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा Zeenat Aman इन दिनों अपनी सोशल मीडिया पोस्ट्स की वजह से सुर्खियां बटोरती रहती हैं। Zeenat Aman के फैंस उनके पोस्ट्स का बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं। हाल ही में, खबर आई है कि Zeenat Aman की जिंदगी के ऊपर एक फिल्म का निर्माण होने जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह फिल्म Zeenat Aman की जिंदगी के अनछुए पहलुओं से दर्शकों को रूबरू करवाएगी।

बायोपिक ‘Shaque : The Doubt’ का एलान

Zeenat Aman ने बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं। दर्शक आज भी उन्हें उनकी फिल्म ‘हरे रामा हरे कृष्णा’, ‘यादों की बारात’ और ‘दोस्ताना’ में निभाए गए किरदारों के लिए याद करते हैं। हाल ही में, निर्देशक राजीव चौधरी ने Zeenat Aman की जिंदगी पर बायोपिक बनाने का फैसला लिया है। राजीव चौधरी ने अपनी आगामी फिल्म का नाम ‘Shaque : The Doubt’ रखा है।

पायल घोष निभाएंगी  Zeenat Aman का किरदार

Zeenat Aman बॉलीवुड में आने से पहले कई सौंदर्य प्रतियोगिताओं का हिस्सा रह चुकी हैं। वे अपने जमाने में अपने बेबाक अंदाज के लिए मशहूर रही हैं। हाल ही में, उन पर एक बायोपिक बनाने की घोषणा की गई है। इस फिल्म में Zeenat Aman के किरदार को अभिनेत्री पायल घोष निभाएंगी। पायल ने मीडिया से बातें करते हुए कहा, ‘यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मुझे जीनत अमान के किरदार को निभाने का मौका मिल रहा है।’

Zeenat Aman हैं सदाबहार

अभिनेत्री पायल घोष अपनी बात जारी रखते हुए कहती हैं, ‘Zeenat Aman बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में से एक हैं जो कभी भी पुरानी नहीं हो सकती हैं। आज भी सोशल मीडिया पर लाखों लोग उन्हें पढ़ते और सुनते हैं। वे सदाबहार अभिनेत्री हैं।’

Load More Related Articles
Load More By National Observer Team
Load More In Entertainment
Comments are closed.

Check Also

Skin Care Tips: ये आहार रखेंगे आपकी त्वचा को युवा, गर्मी में भी रहेगी सेहत ठीक

Skin Care Tips: हर व्यक्ति जवान दिखना चाहता है। इसके लिए लोग कई तरह के ट्रीटमेंट भी लेते ह…