तेलुगु भाषा वाली ‘फिल्म पुष्पा 2: द रूल ‘ रिलीज से पहले 50 करोड़ की कमाई।

भारतीय तेलुगु भाषा वाली ‘फिल्म पुष्पा 2: द रूल ‘ सिनेमाघर में रिलीज भी नहीं हुई है और 50 करोड़ की कमाई कर ली है। स्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म 5 दिसम्बर को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। इस फिल्म की एडवांस बुकिंग मजेदार हो रही है। यह फिल्म जब रिलीज होगी हाउसफुल रहेगी सिनेमाघरों में। आंध्र प्रदेश में इस फिल्म की प्रिव्यू शोज बुधवार को रात 9:30 में शुरू हो जाएगी। इस शोज के लिए फिल्म का टिकट दाम gst लगाकर 944 रूपए तय किया है यह कीमत सिंगल स्क्रीन्स और मल्टीप्लेक्स के लिए तय किया गया है। फिल्म पुष्पा 2: द रूल के मुख्य किरदार है- अल्लू अर्जुन ,फहद फासिल ,साईं पल्लवी, और रश्मिका मंदाना इस फिल्म मुख्य भूमिका अल्लू अर्जुन का है। फिल्म पुष्पा 2: द रूल तेलुगु भाषा की एक्शन और ड्रामा से भरपूर फिल्म इसको लिखा है सुकुमार ने निर्देशित भी किया है। इस फिल्म को लेखक सुकुमार और मुत्तमसेट्टी मिडिया के सहयोग से माइथ्री मूवी मेकर्स द्वारा निर्मित क्या गया है।

फिल्म पुष्पा 2: द रूल ने बनाया रिकॉर्ड :- फिल्म पुष्पा 2: द रूल रिलीज से पहले ही हर दिन नए रिकॉर्ड बना रही है। यह एक्शन फिल्म आने से पहले ही कल्कि 2898 एडी, बाहुबली २ और केजीएफ चैप्टर 2 जैसी फिल्मो का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। पुष्पा २ की ऑनलाइन बुकिंग एप बुक मई शो पर फिल्म की दस लाख से ज्यादा टिकट बिक गयी है। यह फिल्म उद्घाटन के दिन पर 50 करोड़ रूपए पार कर लिया है.

जाने तेलगांना का टिकट की कीमत :- तेलंगाना ने भी ‘पुष्पा 2’ के लिए टिकटों के दाम बढ़ाने की तेलंगाना हाई कोर्ट में याचिका भी दायर की गई थी। जिसकी सुनवाई आज हुई। तेलंगाना हाई कोर्ट ने पुष्पा २ टिकटों के दाम बढ़ाने की इज्जाजत दे दी है। अल्लू अर्जुन की फिल्म तेलंगाना में प्रीमियर शोज बुधवार के रात 9:30 में शुरू होने वाली टिकट प्राइस 1200 रुपये है और रिलीज के बाद वाले दिनों में सिंगल स्क्रीन्स के लिए 354 रूपए का इज्जाजत दिया गया है। मल्टीप्लेक्स के लिए 531 की इज्जाजत मिली है।

Load More Related Articles
Load More By Mili Patwey
Load More In Entertainment
Comments are closed.

Check Also

दिल्ली विधानसभा चुनाव :-दिल्ली चुनाव को लेकर आई BJP की चौथी लिस्ट कितने उमीदवार के नाम शामिल।

दिल्ली विधानसभा चुनाव में 70 सीटों पर चुनाव होने वाली हैं। बीजेपी ने 70 विधानसभा सीटों में…