Ranbir Kapoor की ‘Ramayana’ में एक और प्रवेश! इस अभिनेता का भारत का किरदार निभाएगा, भाग्यशाली!

Ranbir Kapoor की 'Ramayana' में एक और प्रवेश! इस अभिनेता का भारत का किरदार निभाएगा, भाग्यशाली!

डायरेक्टर Nitesh Tiwari की फिल्म ‘Ramayana’ को लेकर चर्चाएं थम नहीं रही हैं। फिल्म से जुड़ी हर दिन कोई न कोई नई खबर सामने आ रही है। ‘Ramayana’ के किरदारों के लिए हर दिन नए सितारों के नाम सामने आ रहे हैं। Ranbir Kapoor को भगवान राम बनाने के बाद अब Nitesh Tiwari का पूरा फोकस अपने भाइयों पर है. हाल ही में खबर आई थी कि TV एक्टर रवि दुबे को भगवान राम के छोटे भाई लक्ष्मण के किरदार के लिए चुना गया है. अब भगवान राम के दूसरे छोटे भाई भरत का नाम सामने आया है।

मिली जानकारी के मुताबिक Nitesh Tiwari ने अपनी ‘रामायण’ में एक्टर आदिनाथ कोठारे को फाइनल कर लिया है. ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, मशहूर मराठी एक्टर आदिनाथ कोठारे भरत का किरदार निभाएंगे. आपको बता दें, आदिनाथ ने कबीर खान की फिल्म ’83’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, जिसमें Ranveer Singh मुख्य भूमिका में नजर आए थे. फिल्म में एक्टर ने पूर्व क्रिकेटर दिलीप वेंगसरकर का किरदार निभाया था.

जैसा कि सभी जानते हैं भरत भगवान राम के छोटे भाई थे। जब भगवान राम को माता सीता और उनके भाई लक्ष्मण के साथ 14 साल के लिए वनवास भेजा गया, तो भरत को अयोध्या का राजा बनाया गया। हालाँकि भरत ने कभी भी राजा का पद स्वीकार नहीं किया। उन्होंने अपने बड़े भाई राम की पादुका को सिंहासन पर रखा था।

हाल ही में ये भी खबर आई थी कि Nitish Tiwari ने Ramayana में रावण की पत्नी मंदोदरी के रोल के लिए एक्ट्रेस साक्षी तंवर से संपर्क किया था. लेकिन जैसे ही ये खबरें तेजी से फैलीं तो एक्ट्रेस ने इनका खंडन कर दिया। उन्होंने खुद एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उनसे संपर्क नहीं किया गया है. वहीं यह भी माना जा रहा है कि भगवान राम की मां कौशल्या का किरदार निभाने के लिए एक्ट्रेस इंदिरा कृष्णा को फाइनल कर लिया गया है.

Load More Related Articles
Load More By National Observer Team
Load More In Entertainment
Comments are closed.

Check Also

Skin Care Tips: ये आहार रखेंगे आपकी त्वचा को युवा, गर्मी में भी रहेगी सेहत ठीक

Skin Care Tips: हर व्यक्ति जवान दिखना चाहता है। इसके लिए लोग कई तरह के ट्रीटमेंट भी लेते ह…