
Article 370 Box Office Collection Day 11: भारतीय संविधान में जम्मू-कश्मीर राज्य को विशेष दर्जा देने वाले Article 370 को हटाने पर बेस्ड यामी गौतम की लेटेस्ट रिलीज ‘Article 370’ को दर्शकों से काफी शानदार रिसपॉन्स मिला है. ये फिल्म सिनेमाघरों में दमदार परफॉर्म कर रही है और खूब कलेक्शन भी कर रही है. ‘Article 370’ अब अपनी रिलीज के दूसरे हफ्ते में है और सेकंड वीकेंड पर इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिखा. ‘Article 370’ ने 14.85 करोड़ रुपये कमाए और रिलीज के 10 दिनों में 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया. चलिए यहां जानते हैं यामी गौतम की फिल्म का सेकंड मंडे टेस्ट का रिजल्ट कैसा रहा है?
‘Article 370’ ने रिलीज के 11वें दिन कितना किया कारोबार?
‘Article 370’ को रिलीज हुए 10 दिन से ज्यादा हो गए हैं और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ ढीली नहीं छोड़ रही है. फिल्म को क्रिटिक्स से पॉजिटिव रिव्यू मिले थे वहीं सोशल मीडिया पर भी ‘Article 370’ की खूब तारीफ हुई थी जिसके बाद फिल्म को सिनेमाघरों में खूब ऑडियंस मिली. इसी के साथ इस फिल्म अपने बजट ये तीन गुना ज्यादा कमाई भी कर ली है.
फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो ‘Article 370’ की पहले हफ्ते की कमाई 35.6 करोड़ रुपये रही. वहीं सेकंड फ्राइडे फिल्म ने 3 करोड़ रुपये कमाए थे. दूसरे शनिवार फिल्म की कमाई में 83.33 फीसदी का उछाल आया और इसका कलेक्शन 5.5 करोड़ रुपये रहा. वहीं सेकंड संडे भी ‘Article 370’ ने 22.73 फीसदी की तेजी के साथ 6.75 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं अब फिल्म की रिलीज के 11वें दिन यानी दूसरे संडे की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘Article 370’ ने रिलीज के 11वें दिन 1.75 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसके बाद ‘Article 370’ की 11 दिनों की कुल कमाई अब 52.60 करोड़ रुपये हो गई है.
‘Article 370’ ने वर्ल्डवाइड कितना कर लिया कलेक्शन?
‘Article 370’ घरेलू बाजार में ही नहीं वर्ल्डवाइड भी अच्छा परफॉर्म कर रही है. फिल्म का क्रेज दुनियाभर की ऑडियंस के सिर चढ़ा हुआ है और ये धुआंधार कमाई कर रही है. जियो स्टूडियो ने ‘Article 370’ के वर्ल्डवाइड कमाई के आंकड़े शेयर किए हैं. इसके मुताबिक फिल्म ने रिलीज के 10 दिनों में दुनियाभर में 74.65 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. वहीं 11 वें दिन फिल्म वर्ल्डवाइड 75 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगी. ये फिल्म अब 80 करोड़ का आंकड़ा छूने की ओर तेजी से बढ़ रही है.
‘Article 370’ बनी यामी की 5वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म
‘Article 370’ यामी गौतम की 5वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. फिल्म ने 50.07 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. ‘Article 370’ ने पहले ही यामी की पहली फिल्म विक्की डोनर के लाइफटाइम कलेक्शन को पछाड़ दिया है. बता दें की ‘Article 370’ में यामी ने खुफिया अधिकारी का रोल प्ले किया है. इस फिल्म को उनके पति आदित्य धर ने प्रोड्यूस किया है.