UET UG 2024 Registration की जानिए यहाँ लास्ट डेट, अब इस तारीख तक कर सकेंगे अप्लाई

UET UG 2024 Registration की जानिए यहाँ लास्ट डेट, अब इस तारीख तक कर सकेंगे अप्लाई

UET UG 2024 Registration : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने कॉमन यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा- यूजी (CUET UG 2024) के आज आवेदन की लास्ट डेट को 5 दिनों के आगे बढ़ा दिया है. अब कैंडिडेट लिए 31 मार्च रात 10 बजे से पहले तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. पहले आवेदन की लास्ट डेट 26 मार्च थी, जिसे अब आगे बढ़ा दिया गया है.यूजीसी चेयरमैन एम. जगदीश कुमार ने इसकी घोषणा की है.

परीक्षा का आयोजन एनटीए की ओर से देश भर में निर्धारित केंद्रों पर 15 मई से 31 मई 2024 तक किया जाएगा. परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी स्लिप 30 अप्रैल को जारी की जाएगी. वहीं सीयूईटी यूजी 2024 एडमिट कार्ड मई के दूसरे सप्ताह में जारी किया जाएगा. हाॅल टिकट जारी होने के बाद रजिस्टर्ड कैंडिडेट अपने एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं. इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थी दिल्ली यूनिवर्सिटी, बीएचयू और जेएनयू सहित विभिन्न केंद्रीय और राज्य विश्विद्यालयों के यूजी प्रोग्राम में एडमिशन लें सकते हैं.

ऐसे करें अप्लाई

  1. आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं – Exams.nta.ac.in/CUET-UG/
  2. होमपेज पर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
  3. यहां आवश्यक विवरण दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें.
  4. अब आवेदन फाॅर्म भरें और डिटेल दर्ज करें.
  5. डाक्यूमेंट अपलोड करें और फीस जमा कर सबमिट करें.

बता दें कि सीयूईटी यूजी 2024 में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी का 12वीं पास होना अनिवार्य हैं. सामान्य श्रेणी के आवेदकों को न्यूनतम 50 प्रतिशत नंबर और अनुसूचित जाति (एससी) व अनुसूचित जनजाति (एसटी) श्रेणियों के अभ्यर्थियों को 45 प्रतिशत नंबरों के साथ इंटरमीडिएट पास होना चाहिए. इस परीक्षा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट NTA की ओर से पूर्व में जारी विस्तृत नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं.

 

Load More Related Articles
Load More By National Observer Team
Load More In National
Comments are closed.

Check Also

Skin Care Tips: ये आहार रखेंगे आपकी त्वचा को युवा, गर्मी में भी रहेगी सेहत ठीक

Skin Care Tips: हर व्यक्ति जवान दिखना चाहता है। इसके लिए लोग कई तरह के ट्रीटमेंट भी लेते ह…