प्रोमो में दिखाया डायरेक्टर ओमंग कुमार घर में आने वाले हैं चिट्ठी लेकर।

बिग बॉस-18 अपने अंतिम चरण में है। बिग बॉस-18 का ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी को है। यानि रविवार को बिग बॉस-18 का विनर मिल जाएगा। ग्रैंड फिनाले से पहले घरवालों से मीडया ने किये तीखे सवाल और सभी घरवालों को दिए रियलिटी चेक। बिग बॉस-18 में बचे 7 लोग से विवियन डीसेना, शिल्पा शिरोडकर, रजत दलाल, अविनाश मिश्रा , करणवीर मेहरा, ईशा सिंह और चुम दरांग से मीडया ने किये तीखे सवाल आये जाने किया है तीखे सवाल।

अविनाश मिश्रा से पूछा गया सवाल अविनाश को मीडया ने कहा आप अपने एक्शन को लेकर आज तक सॉरी फील नहीं करते हैं, आपने चाहत पांडे के लिए नेशनल टीवी पर बहुत खराब-खराब बोला है। अविनाश को विवियन के साथ दोस्ती पर कहा गया कि आप सारे रिश्ते घर में सिर्फ गेम के हिसाब से बना रहे हैं। रजत दलाल को कहा कि आपने घर के अंदर तो कोई रिश्ता नहीं बनाया और रजत दलाल को ओवरकॉन्फिडेंट का टैग मीडिया ने दे दिया है।

शिल्पा शिरोडकर को मीडिया ने कन्फ्यूज्ड कैरेक्टर बताया। विवियन से उनकी पर्सनालिटी को लेकर पूछा गया सवाल कि एक ही समय में दो तरह का बर्ताव कैसे कर सकते हैं आप। करणवीर मेहरा से चुम दरांग के रिश्तों को लेकर पूछा गया सवाल। घरवालों ने मीडया को दिए तीखे सवाल के जवाब। फिनाले से पहले बचे 7 कंटेस्टेंट्स को मेकर्स ने खास तोहफा देने वाले , जिसे देखने के बाद घरवाले करणवीर मेहरा और ईशा सिंह के आंखों मेंआंसू आ जाते हैं।

बात ये है ग्रैंड फिनाले से पहले घरवालों के जोश को प्रोत्साहन करने के लिए मेकर्स ने सभी को उनके घर से आई चिट्ठी दिया जाएगा। जिसेको पढ़कर घरवालों का दिल भर जाएगा शो के प्रोमो में दिखाया गया है कि सालों से बिग बॉस के घर को डिजाइन करने वाले और डायरेक्टर ओमंग कुमार शो में आएंगे। ओमंग कुमार शिल्पा शिरोडकर को दो चिट्ठी देने वाले हैं। एक चिट्ठी उनके पति और दूसरी चिट्ठी एविक्शन का अब शिल्पा शिरोडकर बेघर हो जाएगी।

Load More Related Articles
Load More By Mili Patwey
Load More In National
Comments are closed.

Check Also

दिल्ली के अगला मुख़्यमंत्री कौन PM मोदी करेंगे तय चर्चा में बीजेपी के कई विधायक के नाम ?

दिल्ली में 8 फरवरी को विधानसभा के चुनावी फैसला सामने आया था। जिसमें बीजेपी कुल 48 सीटों पर…