
उत्तर प्रदेश के दक्षिणी भाग में गंगा ,यमुना पर स्थित प्रयागराज में पौष पूर्णिमा के स्नान के साथ कल 13 जनवरी 2025 से महाकुंभ मेला की शुरवात हुई थी। महाकुंभ के पहले दिन महास्नान के मौके पर डेढ़ करोड़ लोग संगम में डुबकी लगायी थी । आज अमृत स्नान, मकर संक्रांति 14 जनवरी 2025 मंगलवार को 3.50 कड़ोर श्रद्धालु और संतों ने संगम स्नान कर आस्था का डुबकी लगायी है। आज भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनत नाथ ने X पर पोस्ट कर अभिनंदन किया सभी संतगणों, कल्पवासियों, श्रद्धालुओं का।
आज X पर पोस्ट कर लिखा,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनत नाथ ने आस्था, समता और एकता के महासमागम में “महाकुंभ 2025 प्रयागराज ” में पावन मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर पवित्र संगम में आस्था का पवित्र डुबकी लगाने वाले सभी पूज्य संतगणों, कल्पवासियों वो श्रद्धालुओं को हार्दिक अभिनंदन। प्रथम अमृत स्नान पर आज 3.50 कड़ोर से अधिक पूज्य संतों ,श्रद्धालुओं ने अविरल त्रिवेणी में स्नान का पुण्य लाभ अर्जित किया है। प्रथम अमृत स्नान के पर्व के सकुशल संपन्न होने पर सनातन धर्म के आधार सभी पूज्य अखाड़ों ,सहभागी, महाकुम्भ मेला प्रशासन, गंगा सेवा दूतों, कुम्भ सहायकों, धार्मिक-सामाजिक संगठनों,प्रयागराज प्रशासन, यूपी पुलिस, नगर निगम प्रयागराज, स्वच्छाग्रहियों,नाविकों तथा महाकुम्भ से जुड़े केंद्र सभी विभागों को ह्रदय से साधुवदा तथा प्रदेश वासियों को बधाई।
महाकुंभ में अमृत स्नान के वक्त फूलों की वर्षा की गयी साथ ही संगम तट को और अखाड़ों को भी फूलों से सजाया गया था। भगतों पर गुलाब की फूल की पंखुरया बरसाया गया उसी वक्त भगतों ने हर हर महादेव और जय श्री राम का नारा लगाया। इस तरह हर अमृत स्नान पल फूलों की वर्षा की जाएगी। आज अमृत स्नान, मकर संक्रांति 14जनवरी 2025 मंगलवार हुई। और दूसरी अमृत स्नान, मोनी आमवस्या 29 जनवरी 2025 बुधवार और तीसरी अमृत स्नान ,बसंत पंचमी पर 3 फरवरी 2025 सोमवार को होगा।