
अभिनेता सेफ अली खान और करीना कपूर के घर मुम्बई के बांद्रा में आधी रात करीब 2 बजे चोर घुस गया था। चोर सेफ अली खान के बेटे जहांगीर के कमरे में 2 बजे घुस गया था । अभिनेता के हाउसकीपर अरियामा फिलिप्स उर्फ लीमा को एक अज्ञात व्यक्ति ने पकड़ लिया और वह चीखने लगीं थी ।
तब अभिनेता सैफ अली खान आगे आने की वजह से उस व्यक्ति ने उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया और सेफ अली खान घायल हो गए है और उनकी हाउसकीपर भी घायल हो गईं है। लीलावती अस्पताल में अभिनेता का इलाज चल रहा है। इस मामले को लेकर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दिया है। उनकी मेड से भी पूछताछ की जाएगी।
अभिनेता सेफ अली खान को 6 बार हमला चाकू से किया गया है। जिसकी वजह से दो बार गहरी चोट आयी है। पहली गहरी चोट गर्दन पर आयी और दूसरी रीढ़ की हड्डी पर आयी है। सैफ की न्यूरो सर्जरी की गयी जिसमें सर्जरी के दौरान दो से तीन इंच चाकू का हिस्सा निकाला गया हैं। अभिनेता को देखने के लिए लीलावती अस्पताल में बड़े बेटे इब्राहिम और बेटी सारा अली खान अस्पताल आये हैं। अभिनेता सेफ अली खान के लिए दुआ कर रहे हैं फैन्स जल्दी ठीक हो जाएं।
मुंबई पुलिस :- मुंबई पुलिस को रात 3 बजे के आसपास जानकारी मिली थी कि एक्टर सैफ अली खान पर चाकू से हमला हुआ है इसकी जानकारी मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच के डीसीपी दीक्षित गेडाम ने दी। पुलिस की अभिनेता से कोई बात नहीं हुई है। घर पर काम करने वाली महिला स्टाफ भी चोटिल हुई है। डीसीपी दीक्षित गेडाम ने बताया अभी तक की जानकारी के अनुसार जो हमने पूछताछ की है उसमें चोरी का मामला सामने आया आरोपी सीढ़ी के रास्ते घर में घुसा है।
महिला स्टाफ को पुलिस स्टेशन लेजाकर पूछताछ कर रही है। महिला स्टाफ ने बताया अनजान व्यक्ति ने पकड़ लिया और वह चीखने लगीं थी । तब अभिनेता सैफ अली खान आगे आने की वजह से उस व्यक्ति ने उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया और सेफ अली खान घायल हो गए है और उनकी हाउसकीपर भी घायल हो गईं है। सैफ अली खान न्यूरो और प्लास्टिक सर्जरी की गई और अब वो खतरे से बाहर हैं।