Christmas 2024 : इस क्रिसमस पर जाने यीशु के अनोखा जन्म-जीवन और मृत्यु के बाड़े में ।

क्रिसमस हर वर्ष 25 दिसम्बर को दुनिया भर में लोग मनाते हैं और उसे संजोते हैं। इस वर्ष क्रिसमस 25 दिसम्बर 2024 दिन बुधवार को मनाया जायेगा । इस पर्व को धार्मिक कहने की जगह सामाजिक कहना ज्यादा बेहतर होगा। संयुक्त राष्ट्र संघ के आंकड़ों के अनुसार, विश्व के करीब डेढ़ सौ करोड़ लोग ईसाई धर्म के अनुयायी हैं।
अनोखा जन्म : प्रभु यीशु का जन्म कोई मिथ्य ,दंत कथा या काल्पनिक तथ्यों पर आधारित नहीं बल्कि यह एक ऐतिहासिक सच्चाई है। परमेश्वर के पुत्र यीशु मसीह का जैम बिना पुरुष के एक कुंवारी के द्वारा हुआ है। स्वर्गदूत ने यीशु की माता मरियम से कहा पवित्र आत्मा तुझ पर उतरेगा और परमप्रधान की सामर्थ तुझ पर छाया करेगी इसलिए वह पवित्र जो उत्पन्न होने वाला है ,परमेश्वर का पुत्र कहलायेगा यह स्वंय ही परमेश्वर है जिन्होंने मनुष्य का रूप धारण किया और पृथ्वी पर आज से 2023 वर्ष पूर्व जन्म लिया। वह उदेस्य परमेश्वर का प्रतिरूप और सारी सृष्टि में पहिलोठा है।

अनोखा जीवन का अद्भुत काम : प्रभु यीशु का जीवन इस दुनिया में अभीतक सभी लोगों से अलग रहा है और जो चमत्कार यीशु ने किये ऐसा काम भी किसी ने नहीं किया। तूफान को शांत किया ,मरे हुए को जिलाया ,बीमारों को चंगा किया ,पांच रोटी और दो मछली से 5,000 लोगों
को खिलाया । प्रभु यीशु ने बहुतो को चंगा किया इसलिए जितने लोग रोग से ग्रसित थे ,उसे छूने के लिए उस पर गिर पड़ते थे और अशुद्ध आत्माये भी ,जब उसे देखती थी ,तो उसके आगे गिर पड़ती थी और चिल्लाकर कहती थी की तू परमेश्वर का पुत्र है। वो आज भी आपके जीवन में अद्भुत काम कर सकता है।
पवित्र जीवन : यीशु मसीह अकेले मनिष्य है जिसने पाप रहित जीवन बिताया “जो पाप से अज्ञात था ,उसी को उस ने हमारे लिए पाप ठहराया ,की हम उस में होकर परमेश्वर की धार्मिकता बन जाये।
अनोखा मृत्यु : यीशु ने कोई गलत काम नहीं किया था। परन्तु प्रधानों ने फैसला किया की यीशु को मार दिया जाय। एक रात को प्रभु यीशु मसीह बगीचे में प्राथना कर रहे थे तभी सिपाहियों ने आकर उसे पकड़ लिया और उसे ले गये। प्रभु यीशु सर्व सामर्थी है। वह सिपाहियों को रोक सकता था परन्तु उसने ऐसा नहीं किया। वह जानते थे की यह परमेश्वर की अच्छी योजना का एक भाग था .पिलातुस ने महायाजकों और सरदारों और लोगो को बुलाकर उनसे कहा -तुम इस मनुष्य को लोगों को बहकनेवाला ठहराकर मेरे पास लाये हो और देखो मैनें तुम्हरे सामने उसकी जाँच की पर जिन बातो को तुम इस पर दोष लगाते हो,उन बातों के विषय में मैनें उसमें कुछ दोष नहीं पाया है ,न हीरो देरा ने क्योंकि उसने उसे हमारे पास लोटा दिया है और देखो ,उसमें ऐसा कुछ नहीं पाया की वह मित्यु के योग्य ठहराया जाय ।

मृत्यु पर विजय :-आज तक जितने मनुष्य ने जन्म लिया वे सभी मर मिट गए लेकिन मसीह तीसरे दिन मुर्दो में से जी उठे थे। तीसरे दिन कुछ स्त्रियाँ कब्र पर आयी और उन्होंने पत्थर को कब्र पर से लुढ़का हुआ पाया और भीतर जाकर प्रभु यीशु की लोथ न पाया। जब वे इस बात से भोच्चकी हो रही थी तभी देखा दो पुरुष झलकते दस्त्र पहने हुए उनके पास आ खड़े हुए। जब वे डरकर धरती की ओर मुँह झुकाये तो उन्होंने उनसे कहा तुम जीविते को मरे हुओं में ढूंढ़ती हो ? वो यहाँनहीं है ,परन्तु जी उठे है याद करो की उसने गलील में रहते हुए तुमसे क्या कहा था।की अवश्य है की मनुष्य का पुत्र पापियों के हाथ पकड़वाया जय ओर क्रूस पर चढ़ाया जय ओर ओर तीसरे दिन जी उठे। वो आज भी जीवित परमेश्वर है ।

प्रभु यीशु मसीह की प्राथना :- हे प्रभु यीशु मसीह में विश्वास करता हूँ की आप मेरे लिये दुनिया में आए ओर मेरे पापो के बदले अपना बहुमूल्य जीवन दे दिया ओर अपने लहू बहाया ओर मृत्यु से तीसरे दिन जी उठे हे, प्रभु मेने आपके विरुद्ध पाप किया है। कृपया मुझे छमा किजये। आप मेरे हृदय में आईये। आज से सही रूप से जीने में मुझे मदद किजये।

 

Load More Related Articles
Load More By Mili Patwey
Load More In Religion
Comments are closed.

Check Also

आप पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान महिलाओं के खाते में आएंगे 1000 की राशि।

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आप पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज किया है बड़ा ऐलान …