महाराष्ट्र चुनाव 23 नवम्बर की नतीजे में महाविजय महायुति की हुई थी और बीजेपी 132 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बन गयी है। महाराष्ट्र में MVA सिर्फ 46 सीटें हासिल कर पायी है। बता दे की महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की वोटिंग 20 नवम्बर को हुई थी। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव 288 सीटों पर हुई थी। इस चुनाव में NDA- 233 सीटें , INDIA -49 सीटें और OTH-6 सीटें पर जित हासिल की हैं।
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद राज्य में हलचल है की नया मुख्यमंत्री कोण बनेगे क्योंकी निवर्तमान विधानसभा का कार्यकाल 26 नवम्बर को ख़त्म हो जाएगी इस वजह से शिवसेना नेता दीपक केसकर ने आज कहा की नयी सरकार की शपत 25 नवम्बर को लेनी होगी। अब महाराष्ट्र में नए CM का फैसला होना है इस वजह से महायुति ने कल सोमवार को विधायक दाल की बैठक करनेवाली है ,इस बैठक में महायुति के सभी विधायक मौजूद होंगे और फिर नए मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लगेगी। इस बैठक के बाद मुख्यमंत्री का चेहरा सामने आएगी।
आज रविवार को सीएम पद के प्रबल दावेदार माने जा रहे देवेंद्र फडणवीस के सरकारी आवास पर सागर बंगले पर बीजेपी कोर कमेटी की बैठक होने वाली है।
महायुति का नया चेहरा एकनाथ सिंधे हैं :- बीजेपी नेता रावसाहेब दनवे और पूर्व केंद्रीय राजयमंत्री ने कहा की हम यह चुनाव छोटी पार्टयों के साथ मिलकर जीत हासिल की है। विधानसभा केलिए हर पार्टी अपनी लीडर चुनेगा फिर तीनों पार्टिया सभी विधायकों दाल के साथ सयुक्त बैठक करेगी। और कहा की महायुति के चेहरे के तोर पर एकनाथ सिंधे को आगे करके चुनाव लड़े थे। मुख्यमंत्री कौन होगा इसका फैसला राज्य नेतृत्व दिल्ली में हमारे टॉप लीडर्स से चर्चा करेगा और फैसला करेंगे।
जानकारी के अनुसार महायुति 26 नवम्बर को राजयपाल के सामने राजभवन में बहुमत का सामना कर सकती है। 26 नवम्बर को महाराष्ट्र के वानखेड़े स्टेडियम में भव्य शपथ ग्रहण समारोह होने वाला है और इस समारोह में प्रधानमंत्री मोदी और कई क्षेत्रों के गणमान्य लोगों भी मौजूद होंगे।