महाराष्ट्र चुनाव और झारखण्ड चुनाव की गिनती की रिजल्ट 23 नवम्बर को यानि आज आएगी।महाराष्ट्र और झारखण्ड में विधान चुनाव की वोटिंग हुवी थी । महाराष्ट्र में 20 नवम्बर को वोटिंग हुई थी और झारखण्ड में 13 नवम्बर को मतदान किया गया था। अब सबको इंतजार है चुनाव के नतीजे का अगले मुख्यमंत्री कौन बनेंगे। झारखण्ड में 82 सीटों पर और महाराष्ट्र में 288 सीटों पर वोटिंग हुई थी जिसकी रिजल्ट आज साम तक आ जाएगी की किसकी सरकार बनेगी ।
रिजल्ट आने पहले कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट ने कहा की महाराष्ट्र में MVA के जित को लेकर अस्वस्थ है। महासचिव सचिन पायलट ने कहा बहुमत मिलने के बाद मुख्यमंत्री पद की फैसला लेने में कोई देर नहीं होगी और आगे कहा की किसे कोनसा पद मिलेगा इसके फैसले में एक दिन से ज्यादा समय नहीं लगेगा। बता दे की आज गिनती के दौरान महाराष्ट्र उपचुनाव में महायुति अकेले बीजेपी बहुमत से आगे चल रही है ,बीजेपी 221 अकेले ही 127 सीटों पर आगे चल रही है। आज 12 बजके 30 मिनट में बीजेपी 221,कांग्रेस 56 ,अन्य 11 पर चल रही है .वही झारखण्ड में JMM 50, बीजेपी 29 ,अन्य 1 पर चल रही है।
महाराष्ट्र रिजल्ट को देखते हुए कहा जा रहा है की राज्य में बीजेपी की सरकार आएगी और झारखण्ड में रिजल्ट को देखते हुए कहा जा रहा की फिर से हेमंत सुरेन की सरकार आएगी। आज ही बिहार, राजस्थान, पंजाब, केरल सहित 16 राज्यों की 48 सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे भी आएगी और केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर सबकी नजर है, क्योंकि यहां पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी चुनव में उतरी है।
हेमंत सोरेन :- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को लोक चुनाव से पहले प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉण्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार कर लिया था। हेमंत सोरेन ने गिरफ्तारी से पहले मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया था। हेमंत की गिरफ्तारी को JMM ने आदिवासी अस्मिता से जोड़ दिया था जिस वजह से हेमंत सोरेन आदिवासी इलाकों में अपनी पकड़ मजबूत बना लिया जिसके नतीज़े आज देखने को मिला है।