
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने शपथ ग्रहण के बाद प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया है। इस प्रेस कांफ्रेंस में आतिशी ने अरविन्द केजरीवाल को धन्यवाद किया है। उन्होंने कहा कि अरविन्द केजरीवाल ने मुझे दिल्ली के लोगों की देखरेख की जिम्मेदारी सौंपी है। आतिशी ने कहा आज सीएम पद की शपथ जरूर ली है, लेकिन ये हमारे लिए भावुक क्षण हैं, क्योंकि आज केजरीवाल पद पर सीएम नहीं हैं। अरविन्द केजरीवाल पिछले 10 साल में दिल्ली की तस्वीर को बदल दिया है. दिल्ली के आम लोगों की जिंदगी को बदल दिया है। आतिशी ने कहा अरविन्द केजरीवाल ने गरीबो का दुःख को समझा है। सरकारी स्कूलों में बच्चों का भविष्य बदला है. केजरीवाल ने दिल्ली की महिलाओं को शिक्षा और रोजगार में आगे बढ़ने का मौका दिया , केजरीवाल की वजह से आज दिल्ली के लोगों को अपने परिवार के लोगों का इलाज करवाने के लिए गहने गिरवीं नहीं रखने पड़ते है अब सरकारी अस्पतालों में अच्छा इलाज होता है। मुखयमंत्री आतिशी ने कहा कि केजरीवाल के खिलाफ षड्यंत्र रचा बीजेपी की केंद्र सरकार ने केजरीवाल पर झूठे मुकदमे लगाए , उन्हें 6 महीने से ज्यादा समय तक जेल में रखा गया अरविन्द केजरीवाल को तोड़ने की हर संभव कोशिश की गयी है लेकिन केजरीवाल टूटे नहीं है उन्हें सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दीहै वो भी ऐसे कानून PMLA में जिसमें लगभग असंभव होता है जमानत मिलने में। आतिशी ने कहा कि फरवरी में होने वाले चुनाव में हम सभी दिल्लीवालों को केजरीवाल को फिर से मुखयमंत्री बनाना है। अगर केजरीवाल मुखयमंत्री नहीं बनेंगे, तो जो फ्री बिजली आज दिल्ली वालों को फ्री मिल रही है वो बीजेपी बंद कर देगी. सरकारी स्कूल बदहाल हो जाएंगे, अस्पतालों में इलाज बंद हो जाएगा,मोहल्ला क्लीनिक बंद हो जाएंगे, बसों में महिलाओं की फ्री यात्रा बंद हो जाएगी, जब से केजरीवाल जेल गए है। तब से दिल्ली के लोग परेशान रहे. उन्होंने कहा कि हम दिल्लीवालों को आश्वासन देते हैं कि बीजेपी का षड्यंत्र सफल नहीं होने देंगे।