
UPSE Civil Service Result out:-यूपीएससी मेन्स 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है। वर्ष 2023 की इस परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक वन हासिल आदित्य श्रीवास्तव ने की है। वहीं दूसरे नंबर अनिमेष प्रधान और तीसरे पर डोनुरु अनन्या रेड्डी है। यूपीएससी सीएसई रिजल्ट का दिल थाम कर इंतजार कर रहे थे अभ्यर्थि अभ्यर्थियों का इंतजार आज खत्म हो गया है। संघ लोक सेवा आयोग की ओर से यूपीएससी मेन्स 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है .
ऑल इंडिया रैंक के पांच टॉपर्स इस तरह :- यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा 2023 के परिणाम में ऑल इंडिया रैंक वन आदित्य श्रीवास्तव ने हासिल की है । ऑल इंडिया रैंक वन दूसरा स्थान अनिमेश प्रधान को मिला है , तिसरे स्थान पर अनन्या रेड्डी हैं, चौथे स्थान पर पीके सिद्धार्थ रामकुमार हैं और पांचवें स्थान पर रुहानी है।
347 जनरल और 115 ईडब्ल्यूएस चयनित हुए
बता दें कि कुल 1016 कैंडिडेट्स का सेलेक्शन हुआ है। जिनमे 347 जनरल कैटेगिरी के हैं। 115 ईडब्ल्यूएस के हैं जबकि 303 ओबीसी कैंडिडेट हैं। 165 एससी और 86 एसटी उम्मीदवारों का सेलेक्शन किया गया है। भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय विदेश सेवा, भारतीय पुलिस सेवा और केंद्रीय सेवाओं, ग्रुप ए और बी में नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षा और व्यक्तित्व परीक्षण के आधार पर अंतिम परिणाम तैयार किए गए हैं।
सफल हुए कंडीडेट की पूरी लिस्ट देखें