अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली में सुनीता केजरीवाल का पहला राजनीतिक रोड शो

राजधानी दिल्ली में शनिवार को आम आदमी पार्टी ने रोड शो किया इस रोड शो को सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने लीड किया है। सीएम की पत्नी सुनीता केजरीवाल प्रचार वैन पर सवार होकर हाथ जोड़े लोगों का अभिवादन स्वीकार करती सुनीता केजरीवाल आगे बढ़ती रहीं और इस प्रचार में समर्थक ने हाथ में ‘I Love Kejariwal’ के पोस्टर लिए हुए है। पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी में सड़क पर उनका काफिला पहुंचा, इस काफिला में दिल्ली भर से आम आदमी पार्टी के मंत्री, विधायक, पार्षद और कार्यकर्ता शामिल हुए है । अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली में सुनीता केजरीवाल का पहला राजनीतिक अभियान है।
अरविंद केजरीवाल को दिल्ली के लोग प्यार करते है’
अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने कहा कि, ‘जांच 10 साल चलेगी तो 10 साल जेल में रखेंगे। ये नया सिस्टम लागु किया है कि जांच तक जेल में रखेंगे। सुनीता केजरीवाल ने कहा अरविंद केजरीवाल को 22 साल से शुगर है, 12 साल से इन्सुलिन ले रहे हैं. इन्सुलिन नहीं दिया जायेगा तो किडनी-लिवर खराब हो जाएग। क्या अरविंद केजरीवाल को मारना चाहते हैं दिल्ली के लोग अरविंद केजरीवाल को प्यार करते है।सुनीता केजरीवाल ने कहा की ‘अरविंद केजरीवाल का क्या कसूर है? अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में बिजली फ्री कर दी है, आपके बच्चों के लिए स्कूल बनाए है इसलिए केजरीवाल को गिरफ़्तार कियागया है अरविन्द केजरीवाल शेर हैं. अरविन्द केजरीवाल को कोई झुका नहीं सकता ह। आज भारत मां की ये बेटी आप सब से विनती करती है कि देश को तानाशाही से बचाओ और वोट की ताकत को समझो. 25 मई को सब वोट देने जाएं और लोकतंत्र को बचाएं जेल का जवाब वोट से देंगे। 25 मई को सब वोट देने जाएं, लोकतंत्र को बचाएं. जेल का जवाब वोट से देंगे. सब मिलकर तानाशाही से लड़ेंगे और जीतेंगे.

मिस यू केजरीवाल के पोस्टर को लहराए समर्थकों ने
रोड शो के दौरान, समर्थकों के हाथ में ‘जेल का जवाब वोट से ,वी मिस यू केजरीवाल ,आई लव केजरीवाल के पोस्टर देखा गया। रोड शो के दौरान सीएम की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने जनता से भावुक अपील कि और कहा सभी को मेरा नमस्कार-प्रणाम, आपके मुख्यमंत्री मेरे पति को जबरदस्ती जेल में डाल दिया गया है जबकि कोर्ट ने उन्हें दोषी करार नहीं दिया है.

 

Load More Related Articles
Load More By Mili Patwey
Load More In National
Comments are closed.

Check Also

जमानत पर बाहर CM केजरीवाल का बड़ा हमला BJP पर मोदी जीते तो अमित शाह को प्रधानमंत्री बनाएंग

अरविन्द केजरीवाल :- सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग में शुक्रव…