15000 फीट की ऊंचाई पर हिमाचल प्रदेश के इस गाँव पहली बार पंहुचा मोबाइल नेटवर्क

हिमाचल प्रदेश वासियों के लिए खुशखबरी :-हिमाचल प्रदेश वासियों के लिए खुश खबरि स्पीति क्षेत्र के गिउ में पहली बार मोबाइल नेटवर्क पहुंचा है. नेटवर्क न होने के कारन ग्रामीणों को लगभग आठ किलोमीटर दूर जाना पड़ता था। नेटवर्क मिलने के बाद ही पीएम मोदी ने गिउ के वासियों को बधाई दी थी। हिमाचल प्रदेश के स्पीति क्षेत्र के गिउ में 14,931 फीट समुद्र तल के ऊंचाई पर आज पहली बार मोबाइल नेटवर्क पहुंचा है। नेटवर्क सुलभ होने के बाद ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गिउ के ग्रामीणों से बात की थी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बातचीत का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में प्रधानमंत्री गिउ में मोबाइल नेटवर्क आने से पहले ग्रामीणों को होने वाली कठिनाइयों के बारे में पूछ रहे थे। जवाब में हिमाचल प्रदेश एक शख्स ने बताया कि फोन में नेटवर्क आने से पहले ग्रामीणों को लगभग आठ किलोमीटर दूर जाना पड़ता था. नेटवर्क मिलने के बाद पीएम मोदी ने गिउ के निवासियों को बधाई भी दी थी। ग्रामीणों से बातचीत के दौरान पीएम ने सवाल कि अगर आप लोगों को बात करनी होती थी तो कैसे करते थे? जवाब में एक शख्स ने कहा कि हमें बहुत दिक्कतों का सामना करनी पड़ती थी। इस जवाब पर पीएम मोदी ने हैरानी जताई और पूछा कि वहां तापमान कितना रहता है?हिमाचल प्रदेश के 1निवासी ने कहा कि रात में माइनस 5 से 6 डिग्री सेल्सियस के बीच होता है. दिन के समय से ज्यादा है ।
पीएम मोदी ने ये भी पूछा कि अब मोबाइल फोन आ गया है, परन्तु इसके पहले बिना कनेक्टिविटी के आप लोग कैसे मैनेज करते थे? इस बात पर गिउ के गांववालों ने कहा, हमारे यहां बरसात काफी होती है। वारिस होने के कारन बाढ़ की समस्या भी होती है। इस कारण भारी मात्रा में मिट्टी और पत्थर आ जाते हैं । दूरसंचार विभाग ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि हिमाचल प्रदेश के लाहौल और स्पीति जिले में भारत के पहले गांव कौरिक और गिउ में दूरसंचार कनेक्टिविटी समुद्र तल से 14,931 फीट ऊपर पहुंच गई है। गिउ स्पीति घाटी के ताबो गांव के भीतर हिमाचल प्रदेश में पड़ता है , जो की ताबो मठ से लगभग 40 किमी दूर एक गांव है। यह गांव भारत- चीन सीमा से थोड़ी दूरी पर है.

कंगना रनौत ने X पर किया पोस्ट

हिमाचल प्रदेश के गिउ में नेटवर्क पहुंचने के बाद भाजपा के टिकट पर मंडी से चुनाव लड़ रहीं कंगना रनौत ने X पर एक वीडियो पोस्ट कर अपने पोस्ट में कंगना ने लिखा है की मेरे हिमाचल के प्यारे परिवारजन पहले मोबाइल नेटवर्क नहीं आता था और 8 कि.मी. दूर जाना पड़ता था, मगर अब नेटवर्क टॉवर भी लगा गया है और प्रधानमंत्री सीधे बात भी कर रहे हैं. कंगना ने लिखा है की मोदी जी स्पीति के गिउ गांव के लोगों से जुड़े. ग्रामीणों ने इतिहास में पहली बार मोबाइल नेटवर्क कनेक्टिविटी मिलने का जश्न हिमाचल प्रदेश की मंडी के संसदीय सीट पर कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह और बीजेपी की कंगना रनौत आमने-सामने हैं।

Load More Related Articles
Load More By Mili Patwey
Load More In National
Comments are closed.

Check Also

महाकुंभ में 60 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगयी डुबकी , महाशिवरात्रि को मुख्य स्नान को लेकर क्या हैं तैयारी ?

उत्तर प्रदेश के दक्षिणी भाग में गंगा ,यमुना पर स्थित प्रयागराज में पौष पूर्णिमा के स्नान क…