महाराष्ट्र :- महायुति देवेंद्र फडणवीस ,एकनाथ सिंधे और अजित पवार के शपथ ग्रहण समारोह कौन कौन शामिल ?

बुधवार को भारतीय जनता पार्टी की विधायक बैठक हुई। देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री पद के लिए चुना गया जिसकी आज गुरुवार को शपथ ग्रहण समारोह हुई। यह शपथ ग्रहण समारोह महाराष्ट्र के आजाद मैदान में किया गया जहाँ पर देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री पद की शपथ ली और साथ में शिवसेना के प्रमुख एकनाथ सिंधे और एनसीपी के चीफ अजित पवार उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली है।

बता दे की देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री तीसरी बार बने है। इससे पहले 2014 विधानसभा चुनाव में 122 सीटों पर चुनाव जीताकर पहली बार देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री बने थे । ये सरकार शिवसेना के गठबंधन के बाद बनायीं। वर्ष 2019 में दूसरी वार मुख्यमंत्री 80 घंटों के लिए बने थे।आज 5 दिसम्बर को तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इस शपथ ग्रहण समारोह बड़े बड़े दिग्गज नेता शामिल हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ,केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ,केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह,बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ,केंद्रीय मंत्री और कई राज्यों के मुख्यमंत्री पहुंचे। इस शपथ ग्रहण समारोह बिजनेशमैन और अभिनेता ,अभिनेत्री पहुंचे ।

शपथ ग्रहण समारोह बिजनेशमैन और अभिनेता ,अभिनेत्री शामिल :- आज 5 दिसम्बर को तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इस शपथ ग्रहण समारोह बड़े बड़े दिग्गज नेता शामिल हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ,केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ,केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह,बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ,केंद्रीय मंत्री और कई राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए।

इस शपथ ग्रहण समारोह बड़े बड़े दिग्गज नेता के साथ बिजनेशमैन और अभिनेता ,अभिनेत्री शामिल जैसे में दीपक पारीख, कुमार मंगलम बिरला, अजय पीरामल, उदय कोटक, शाहरुख खान, सलमान खान, सचिन तेंदुलकर, अंजलि तेंदुलकर, दिलीप संघवी, अनिल अंबानी, रणबीर कपूर, रणबीर सिंह, गीतांजलि किरलोस्कर, मानसी किरलोस्कर, बीरेंद्र सराफ, रोहित शेट्टी, बोनी कपूर, एकता कपूर, श्रद्धा कपूर, जय कोटक, विक्रांत मैस्सी, जयेश शाह ,मुकेश अंबानी, अनंत अंबानी, देवेंद्र कुमार उपाध्याय, श्रीराम नेने, माधुरी दीक्षित, विक्की कौशल, खुशी कपूर, रूपा गांगुली, शालिनी पिरामल, सिद्धार्थ रॉय, नीता अंबानी, राधिका अंबानी, नोअल टाटा, शामिल हुए थे ।

विधानसभा चुनाव में कौन कितने सीटों से जीते :- भारतीय जनता पार्टी 2024 विधानसभा चुनाव में 288 सीटों पर 149 उमीदवार उतारे थे। इस चुनाव में शिवसेना ने 81 उमीदवार उतारे थे और एनसीपी के 59 उमीदवार उतारे थे। इस चुनाव में बहुमत के लिए 145 सीटों की जितना जरुरी थी जिसमें बीजेपी ने 132 सीटों पर जित हासिल की शिवसेना ने 57 सीटों पर और एनसीपी 41 सीटों पर जित हासिल की थी। JSS को 2 सीटों पर RSS को 1 सीटों पर जित हांसिल की थी।

Load More Related Articles
Load More By Mili Patwey
Load More In National
Comments are closed.

Check Also

दीपावली 2025: जानिए कब है लक्ष्मी पूजा, गोवर्धन पूजा और भाई दूज

दीपावली 2025 : रोशनी, श्रद्धा और उत्सव का पर्व दीपावली, जिसे दीपोत्सव भी कहा जाता है, कार्…