बांग्लादेश में PM शेख हसीना के इस्तीफा के बाद भी अवामी लीग के पार्टी पर हमला 20 नेताओ के शव मिले

पड़ोसी देश बांग्लादेश में आरक्षण को लेकर पिछले कई दिनों से हिंसा की आग में घुलास रही बांग्लादेश से लगातार चिंताजनक खबर सामने आ रही है। छात्रों द्वारा विद्रोह आंदोलन से निकली हुई चिंगारी से आज भी देश जल रही है। बांग्लादेश देश में आरक्षण को लेकर व्यापक हिंसा आज भी देखने को मिल रही है। इस बिच खबर सामने आयी है शेख हसीना के पार्टी अवामी लीग के नेताओं के शव बरामद हुए है,और कहा जा रहा है शव की संख्या 20 है। अवामी लीग के पार्टी 20 नेताओ के शव मिले है। किसी किसी नेता के पुरे परिवार को ख़तम कर दिया है उपदर्वियों ने। अवामी लीग पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के घरों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों में तोड़फोड़ और लूटपाट की गयी है। बांग्लादेश के हिंसा में कुमिला में 11 लोग मारे गए हैं ,सतखिरा में हुई हिंसा में 10 लोगों की मौत हो गयी है। बांग्लादेश के पूर्व काउंसिलर मोहम्मद शाह आलम के तीन मंजिला माकन को दंगाइयों ने आग के हवाले कर दिया, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई है।
सिंगर राहुल आनंद का ढाका के धानमंडी में स्थित पुराना घर आग के हवाले
बांग्लादेश के ढाका के धानमंडी में स्थित 140 साल पुराना घर फेमस सिंगर राहुल आनंद का उपद्रवियों ने फूंक दिया. सिंगर राहुल आनंद का यह घर जीवंत सांस्कृतिक केंद्र हुआ करता था। उपद्रिवयों ने इस घर को जलाने से पहले घर में लूटपाट कर ली थी।

शेख हसीना के पार्टी अवामी लीग के मंत्रियों ने देश छोड़ कर भगा

शेख हसीना इस्तीफे के बाद देश छोड़ दिया। PM आवास में भी घुश कर उपदर्वियों ने तोड़ फोड़ की और सामान भी उठा लिया था। बांग्लादेश के पूर्व विदेश मंत्री हसन महमूद भी देश छोड़कर भाग रहे थे तो उनकों को ढाका एयरपोर्ट से हिरासत में ले लिया वह भारत आने के लिए फ्लाइट लेने गए थे एयरपोर्ट तभी उन्हें हिरासत में ले लिया गया था। शेख हसीना की अवामी लीग पार्टी के कई शीर्ष नेताओं और पूर्व कैबिनेट मंत्री बांग्लादेश में तख्तापलट से पहले ही देश छोड़ चुके थे। रविवार रात को अवामी लीग के महासचिव और सड़क परिवहन मंत्री अब्दुल क्वादर भी देश छोड़कर फरार हो गए थे। शेख हसीना के PM पाद से इस्तीफे देने से पहले ही उनकी सरकार में मंत्री रहे अनिसुल हक देश छोड़कर चले गए थे।

Load More Related Articles
Load More By Mili Patwey
Load More In National
Comments are closed.

Check Also

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी पार्टी के संकल्प पत्र में क्या क्या वादे ?

भारतीय जनता पार्टी हरियाणा चुनाव के लिए एक घोसणा पात्र जारी किया है। बीजेपी पार्टी ने इस घ…