PM शेख हसीना भारत के बाद कहा लेगी शरण दूसरे ऑप्शन पर कर रही विचार

पड़ोसी देश बांग्लादेश में आरक्षण को लेकर पिछले कई दिनों से जारी हिंसक प्रदर्शन चल रही थी। कल यानि सोमवार को निर्णायक मोड़ ले लिया था । प्रधानमंत्री शेख हसीना को अपनी कुर्सी छोड़ने के साथ ही देश भी छोड़ना पड़ा था। प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद ही शेख हसीना चॉपर में सवार हो गयी थी। PM शेख हसीना का चॉपर 5 अगस्त को भारत केUP में स्थित गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर लैंड हुई थी । PMशेख हसीना कल से भारत में है जानकारी के अनुसार अगले कुछ दिनों तक भारत से बहार नहीं जा सकती है। आगामी यात्रा में दिक्कार आ गयी है। पीटीआई के अनुसार अधिकारी ने बताया की PMपद से इस्तीफा देने के कुछ घंटों बाद सोमवार की शाम करीब 5 बजे हिंडन एयरबेस पर उतरीं शेख हसीना को एक अज्ञात स्थान पर ले जाया गया था। बेहद कड़ी सुरक्षा के बीच PM शेख हसीना को रखा गया है। शेख हसीना भारत से लंदन जाने वाली थीं। परन्तु ब्रिटिश सरकार ने संकेत किया है कि उन्हें किसी भी संभावित जांच के खिलाफ ब्रिटेन में कानूनी सुरक्षा नहीं मिल पायेगी । इस वजह से अब वह दूसरे ऑप्शन पर विचार कर रही हैं। कुछ दिनों के लिए भारत में ही रुकेंगी। सूत्रों के अनुसार कहा जा रहा है की भारत के रस्ते शेख हसीना अपनी बहन शेख रेहाना के साथ अस्थायी शरण लेने के लिए भारत से लंदन जाने की प्लानिंग की थीं। लेकिन अब ब्रिटेन सरकार के संकेत मिलने के बाद लन्दन नहीं जाएगी। बता दे की इससे पहले भी भारत ने 1975 में भी शेख हसीना को शरण दिया गया था।

Load More Related Articles
Load More By Mili Patwey
Load More In National
Comments are closed.

Check Also

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी पार्टी के संकल्प पत्र में क्या क्या वादे ?

भारतीय जनता पार्टी हरियाणा चुनाव के लिए एक घोसणा पात्र जारी किया है। बीजेपी पार्टी ने इस घ…