हीरामंडी वेब सीरीज को रिलीज हुए महीनों बीत गए इसका जिक्र आज भी

हीरामंडी वेब सीरीज को रिलीज हुए महीनों बीत गए हैं। लेकिन इसका जिक्र आज भी हो रही है। संजय लीला भंसाली की हीरामंडी वेब सीरीज में ब्रिटिश ऑफिसर कार्टराइट का किरदार निभा चुके जेसन शाह ने नाराजगी जताई है संजय लीला भंसाली से। जेसन शाह के मुताबिक भंसाली ने उनके ज्यादातर किरदार को डायरेक्ट किया ही नहीं था। इस वजह से उनकी प्रतिभा अच्छी तरह से उभर कर सामने नहीं आ पाई है।
संजय ने डायरेक्ट नहीं किया
हीरामंडी वेब सीरीज 1 मई को रिलीज हो गयी थी। हीरामंडी वेब सीरीज की हर कास्ट को इससे पहचान मिली थी और खूब तारीफ बटोरी थी। लेकिन इसके streamहोने के तीन महीने जेसन शाह को दिक्कत होने लगी है। जेसन के अनुसार उन्हें सही मौका नहीं मिल पाया है। ऋषभ पॉडकास्ट से बातचीत में जेसन ने बताया कि वो बहुत कुछ कहना चाहते थे लेकिन कह नहीं पाए क्योंकि फिर से उन्हें trouble maker का टैग दिया जाता। जेसन शाह बोले की ये मेरा पहला मौका था जब वो हीरामंडी वेब सीरीज में काम कर रहे थे। हीरामंडी फिल्म थोड़ी अलग होती क्योंकि वेब सीरीज थोड़ा फैला हुआ होता। वेब सीरीज में बहुत सारे एपिसोड बनाने होते हैं, और ये बनाने में बहुत समय लगता है । संजय लीला भंसाली इतना डायरेक्शन भी नहीं कर रहे थे। जेसन ने कहा साथ दूसरे डायरेक्टर्स भी थे। जेसन शाह को लगा कि हम इस पर थोड़ा और काम कर सकते थे, और बहुत सारे रंग सामने आ सकते थे। मुझे लगता है कि उन दृश्यों में इतनी केपेबिलिटी थी.

हीरामंडी वेब सीरीज रिलीज
हीरामंडी वेब सीरीज 1 मई को रिलीज हो गयी थी। संजय लीला भंसाली की पहली बेहतरीन वेब सीरीज़ हीरामंडी द डायमंड बाज़ार” नेटफ्लिक्स के लिए एक वैश्विक हिट वेब सीरीज है। संजय लीला भंसाली का शो ‘हीरामंडी’ 1 मई से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो गया था। इसमें मनीषा और सोनाक्षी के साथ, अदिति राव हैदरी, संजीदा शेख, ऋचा चड्ढा, फरदीन खान और शेखर सुमन जैसे ऐक्ट्रेस ने काम किया है। हीरामंडी वेब सीरीज के सेट को करीब 700 कारीगरों ने मिलकर तैयार किया था। जिसमें दुकानें कोठे और हमाम भी शामिल किये गए थे। भंसाली की सुपरविजन में बने इस सेट पर लगे झूमर और लकड़ी के दरवाज भी हैंडमेड थे । सेट को 1930-40 के दौर का टीक वुड फर्नीचर भी थे । इसे अहमदाबाद के एक एंटीक स्टोर से खरीदा गया था । कहा गया कि भंसाली ने अपने कलेक्शन के लिए खुद इसे खरीदारी की थी।

 

Load More Related Articles
Load More By Mili Patwey
Load More In Entertainment
Comments are closed.

Check Also

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी पार्टी के संकल्प पत्र में क्या क्या वादे ?

भारतीय जनता पार्टी हरियाणा चुनाव के लिए एक घोसणा पात्र जारी किया है। बीजेपी पार्टी ने इस घ…