ED ने की कार्रवाई यूटूबर एल्विश यादव और सिंगर फाजिलपुरिया के खिलाफ

यूटूबर बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता एल्विश यादव और सिंगर फाजिलपुरिया के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ED ने बड़ा कार्रवाई किया है। ED नेसिंगर फाजिलपुरिया और एल्विश यादव की प्रॉपर्टी जब्त कर ली है। प्रवर्तन निदेशालय जांच एजेंसी ने यूपी-हरियाणा में प्रॉपर्टी जब्त की है।ED ED ने एल्विश यादव और सिंगर फाजिलपुरिया के बयान पहले ही दर्ज कर ली थी और सिंगर फाजिलपुरिया और एल्विश यादव से लंबी पूछताछ भी कर चुकी है। केंद्रीय एजेंसी ने माह मई में उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) जिला पुलिस द्वारा एल्विश और उनसे जुड़े लोगों के खिलाफ दर्ज FIR और चार्जशीट का संज्ञान लेने के बाद मामला दर्ज किया था। यूटूबर एल्विश यादव पर सांपों की डिलिवरी कराने का आरोप लगाया गया था और हरियाणा के सिंगर राहुल यादव उर्फ ​​राहुल फाजिलपुरिया के एल्विश यादव से गहरा संबंध हैं। सांपों के जहर की खरीद-फरोख्त के मामले में नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव को गिरफ्तार भी कर लिए थे। गिरफ्तारी के बाद ED ने मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया था। एलवीश यादव को 17 मार्च को नोयडा पुलिस ने गिरफ्तार किया गया था। अप्रैल माह में नोएडा पुलिस ने इस मामले में 1,200 पन्नों की चार्जशीट को दाखिल की थी। नोएडा पुलिस ने एलवीश यादव पर नारकोटिक ड्रग्स ,साइकोट्रोपिक सब्सटेंस अधिनियम, वन्यजीव संरक्षण अधिनियम और भारतीय दंड संहिता IPC की विभिन्न धाराओं पर आरोप लगा है। अपने खिलाफ लगे आरोपों को एल्विश ने हमेशा बे बुनियाद और फर्जी बताया था। पुलिस ने भी इस आरोप के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स और साइकोट्रोपिक सब्सटेंस अधिनियम के आरोप हटा दिए थे। नोयडा पुलिस ने कहा था कि ये उनकी गलती की वजह से हुआ है।

एलवीश यादव से पूछताछ
रेव पार्टी में सांपों के जहर सप्लाई करने के मामले को लेकर यूट्यूबर एलविश यादव से दोबारा ईडी पूछताछ करना चाहती थी। इस वजह से 2 सितम्बर दिन सोमवार को ईडी लखनऊ ऑफिस में एल्विश यादव को पूछताछ के लिए बुलाया था। सोमवार को एलविश यादव की तरफ से बयान दर्ज करने के लिए आने में असमर्थ जताते हुए तीन दिन का समय मांगा गया था। फिर एल्विश यादव को 5 सितंबर को पूछताछ के लिए ईडी के सामने पेश होना पड़ा था। इससे पहले ईडी एल्विश के करीबी हरियाणा के मशहूर गायक राहुल यादव उर्फ फाजिलपुरिया समेत तिनलोगों से पूछताछ कर चुकी थी। एल्विश यादव से ईडी अधिकारियों की पूछताछ 5 सितंबर दिन गुरुवार को करीब 8 घंटे तक चली थी

Load More Related Articles
Load More By Mili Patwey
Load More In Entertainment
Comments are closed.

Check Also

आप पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान महिलाओं के खाते में आएंगे 1000 की राशि।

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आप पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज किया है बड़ा ऐलान …