
जनवरी 2025 में भारतीय के मार्केट में लॉन्च होने वाली ‘MG Cyberster’ इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार को लॉन्च करेगी JSW MG मोटर इंडिया। ‘MG Cyberster’ इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार पूरी तरह तैयार है कंपनी ने इसके विशेष विवरण को साझा किया है। एमजी साइबरस्टर ‘MG Cyberster’ एक दो-दरवाज़ा वाला कैब्रियोलेट है जिसका लुक बेहद आकर्षक है। इस कार की बाहरी हिस्से की कुछ खासियतों में डिपिंग नोज़, डीआरएल के साथ स्लीक एलईडी हेडलैंप, स्प्लिट फ्रंट बंपर, डुअल-टोन 20-इंच एलॉय व्हील,फंक्शनल एयर डक्ट, एरो-शेप्ड कनेक्टेड टेललैंप और रिट्रेक्टेबल रूफ शामिल किया गया हैं।
‘MG Cyberster’को डुअल मोटर्स के साथ टॉप-स्पेक वर्जन में पेश किया जाएगा। लगभग 500bhp के साथ, आने वाली रोडस्टर केवल 3.2 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार पकड़ चलेगी । रेंज के लिए हम बात करे तो यह ‘MG Cyberster’ इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार को एक बार चार्ज करने पर करीब 500 किमी की सफर तय करेगी। ‘MG Cyberster’कार तीन स्क्रीन वाला डैसबोर्ड होगी इस कार में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल है इस इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार में एडीएएस सूट, 360 डिग्री कैमरा, वायरलेस चार्जर, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम, पावर्ड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें आदि जैसे फीचर्स मौजूद होंगे ।इस कार को आने वाले महीने जनवरी 17 को होने वाले कार्यक्रम भारत मोबिलिटी एक्सपों में दुनिया के सामने रखा जायेगा। ‘MG कीबेरस्टर बिक्री सब ब्रांड एमजी सेलेक्ट आउटलेट के तहत कंपनी करेगी।
‘MG Cyberster’इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार की साइज : इस कार की लम्बाई – 4,533 मिमी के करीब है ,चौड़ाई – 1,912 मिमी के करीब है, ऊंचाई : 1,328 मिमी है और व्हीलबेस -2,689 है। MG Cyberster को पहली बार 2021में दुनिया के सामने पेश किया गया। इस कार को गुडवुड फेस्टिवल ऑफ़ स्पीड में प्रदर्शित 2023 में किया गया था।इस कार की पीछे का लुक एरो शेफ की तेल लाइट साथ ही डिवाइडेड डिफ्यूज़र मौजूद है।
‘MG Cyberster’केबिन और फीचर्स :- ‘MG Cyberster’कार तीन स्क्रीन वाला डैसबोर्ड होगी इस कार में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल है इस इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार में एडीएएस सूट, 360 डिग्री कैमरा, वायरलेस चार्जर, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम, पावर्ड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें,क्वालकॉम स्नैपड्रैगन चिप 8155 , रीजनरेटिव ब्रेकिंग, मल्टीपल एयरबैग, लेवल-2 एडवांस ड्राइ आदि जैसे फीचर्स मौजूद होंगे ।