वाराणसी : केंद्रीय ब्राह्मण सभा ने कशी के मंदिरो में साईं बाबा के मूर्तियों को लेकर विरोध से विवाद

वाराणसी में केंद्रीय ब्राह्मण सभा कशी के मंदिरो में साईं बाबा के मूर्तियों को लेकर विरोध कर रहे है। केंद्रीय ब्राह्मण सभा के विरोध के वजह से कशी के कुछ मंदिरो से साईं बाबा के मूर्तियों को हटाया जा चूका है। साईं बाबा को लेकर वाराणसी में विवाद बढ़ता जा रहा है। केंद्रीय ब्राह्मण सभा के इस विरोध से खुश लोग न खुश है, और इस फैसले का विरोध भी कर रहे हैं। ब्राह्मण सभा के इस विरोध के कारण काशी के मंदिरों से प्रतिमा हटाए जाने पर हड़कंप भी मच गया है। वाराणसी में 14 मंदिरो से साईं बाबा के प्रतिमा को हटा दिया गया है। साईं बाबा के पूजा को केंद्रीय ब्राह्मण सभा के दूर कहा गया प्रेत की पूजा करनेके बराबर है। इसी कारण से इनको सनातन विरोधी कहा जा रहा है वाराणसी में ब्राह्मण सभा के लोग साईं बाबा की मूर्तियां हटाने और उनकी पूजा करने पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं।बता दे की इसकी शुरुआत रविवार को हुई थी। बड़ा गणेश मंदिर से सनातन रक्षक दल के सदस्यों ने साईं बाबा की प्रतिमा हटाई थी और सोमवार को पुरुषोत्तम भगवान मंदिर से साईं बाबा की मूर्तियों को हटाया गया था । उन लोगो का कहना है कि सनातन में साईं बाबा की पूजा कोई प्रावधान नहीं दिया गया है और न ही शास्त्रों में साक्षी है।

Load More Related Articles
Load More By Mili Patwey
Load More In National
Comments are closed.

Check Also

महाकुंभ में 60 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगयी डुबकी , महाशिवरात्रि को मुख्य स्नान को लेकर क्या हैं तैयारी ?

उत्तर प्रदेश के दक्षिणी भाग में गंगा ,यमुना पर स्थित प्रयागराज में पौष पूर्णिमा के स्नान क…