
बिग बॉस ओटीटी 3 के वीकेंड का वार एपिसोड में काफी कुछ खास हुआ था । कुछ टास्क हुए थे कुछ मेहमान आए थे । जिसको देखकर घरवालों की सिट्टी-पिट्टी गुम हो गई थी । वीकेंड के वर पर एलिमिनेशन भी हुआ था । जो घरवालों के लिए चौंकाने वाला था । पहले शो में एक दिन फैमिली वीक रखा जाता था। परन्तु अब हर वीकेंड पर किसी न किसी की फैमिली आती है और अपनी बात रख कर चली जाती है।इस वीकेंड पर विशाल पांडे के परिवार आया था, विशाल पांडे के माँ और पापा जो की अरमान मलिक को जमकर लताड़ा। शो की शुरुआत अनिल कपूर, शिवानी से किये थे । शिवानी पूछते हैं कि क्या वह असल में ही बदतमीज हैं या फिर नासमझ होने की एक्टिंग करती हो । शिवानी अपनी सफाई देती हैं और रणवीर शौरी भी अपना पक्ष रखते हैं। उसके बाद रवि किशन की एंट्री हो जाती है। रवि किशन बोलते हैं कि आप औरया से आती हैं और वहां कितनी प्यारी भाषा बोली जाती है। विशाल के माँ और पापा ने एंट्री की। पिछले हफ्ते पायल ने जो कहा था, उस पर अपना नजरिया पेश किया विशाल के माँ और पापा ने आकर । पेरेंट्स को देखते ही विशाल रो पड़े थे । विशाल के पापा ने कहा कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है। हमें अप पे पर गर्व है। सब तुम्हारे साथ हैं। विशाल ने कहा कि मुझे सिर्फ यही सुनना था, मुझे किसी और से फर्क नहीं पड़ता। विशाल के पेरेंट्स ने भी कहा था कि उनके बेटे को जो लोग कैरेक्टर जज करते हैं, उन सब से यही कहूंगा कि 20 दिन में कोई किसी का कैरेक्टर जज नहीं कर सकता है । विशाल के दोस्त और परिवार से पूछिए कैरेक्टर कैसा है। बिग बॉस ओटीटी 3 के वीकेंड के वार पर बेघर हुई वड़ा पाव गर्ल उर्फ चंद्रिका और वाइल्डकार्ड एंट्री अदनान शेख की हुई है। बिग बॉस ओटीटी 3 में मास्टर स्ट्रोक खेलते हुए बिग बोस ने इस बार तीन बाहरवाला बना दिया है। इस बार तीन बाहरवाला विशाल पांडे, वाइल्डकार्ड एंट्री अदनान शेख और रणवीर शौरी बने है।