![](https://www.nationalobserver.in/wp-content/uploads/2024/12/Firefox_Screenshot_2024-12-11T12-14-54.818Z.png)
सलीमपुर के आम आदमी पार्टी के विधायक अब्दुल रहमान पार्टी को छोड़ा और कांग्रेस में शामिल हो गए है। इससे आप नेता को दिल्ली चुनाव से पहले बड़ा झटका लगा है। झटका लगने का मैन कारण था की पहले ही सलीमपुर से अब्दुल रहमान का टिकट काट दिया था। अब आप नेता ने सलीमपुर से चौधरी जुबेर अहमद को टिकट दिया है।
जुबेर चौधरी अहमद पूर्व कांग्रेस विधायक चौधरी मतीन अहमद के बेटे हैं। सलीमपुर के आम आदमी पार्टी के विधायक अब्दुल रहमान ने पार्टी को इस्तीफे के लिए चिठ्ठी लिखी इस चिठ्ठी में लिखा की आने वाले चुनाव में वह अपनी राजनीती की दिशा तय करेगी। इस चिठ्ठी को सुबह लिखी और साम को ही कांग्रेस में शामिल हो गए है। इस चिठ्ठी में आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा की पार्टी उद्देश्य से भटक गयी है।
इस्तीफे के चिठ्ठी अब्दुल रहमान लिखा :- अब्दुल रहमान लिखा इस्तीफे के चिठ्ठी आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा की पार्टी उद्देश्य से भटक गयी है । आप पार्टी का नेतृत्व जनता के बजाय राजनैतिक आकांक्षा का ज्यादा महत्त्व दे रहे हैं। अब्दुल रहमान लिखा ने सलीमपुर की जनता के लिए काम करता रहुगा और और उनकें हक़ के लिए संघर्ष करेंगे। मुसलमानों के मुद्दे के लिए बेरुखी और चुप्पी ने मुझे ठगा हुआ महसूस करया और मेरे समुदाय को भी महसूस कराया है।
मेरा मकसद हमेसा जनता की सेवा की रक्षा करना रहेगा। आप पार्टी न केवल हम जैसे नेता को ठगा है बल्कि उन सब लोगो को नीरस किया जिसने आप पर भरोसा किया था। उन लोंगो की आवाज बन के रहेंगे जिनकों पार्टी ने अनदेखा किया है और उनका हक़ छीनने का प्रयासकिया है और अब्दुल रहमान ने लास्ट में लिखा की में आशा करता हूँ की आप और पार्टी नेतृत्त्व आपने रवैये पर आत्ममंथन करेगी। इस चिठ्ठी को सुबह लिखी और साम को ही कांग्रेस में शामिल हो गए है।